बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) यूनिट बरेली द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरोह के लिंक उत्तर-पूर्व भारत से लेकर पश्चिमी भारत तक फैले हुए हैं। इस गिरोह के पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, उच्च तकनीकी यंत्र, नकद धनराशि, परिवहन वाहन एवं गैरकानूनी शस्त्र बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) एवं पुलिस महानिरीक्षक, ए.एन.टी.एफ. मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में सम्पन्न हुई। जिसमें अभियुक्ता प्रियंका दास पत्नी विमोल करमाकर, निवासी मोहल्ला बेलकला, थाना बोकाजान, जिला कार्बी आंगलोंग, राज्य असम को 99 बीघा के सामने, यूनिवर्सिटी रोड, थाना बारादरी, सिमरन कौर पुत्री स्वर्गीय निर्मल सिंह, निवासी बी-7, मेगा सिटी, संजयनगर, थाना बारादरी को गिरफ्तार निजी आवास से, थाना बारादरी क्षेत्र गिरफ्तार किया इनके पास से 265 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) बरामद की।