मदर एथीना स्कूल में ‘संस्थापक दिवस पर भव्य कार्यक्रम एवं ‘सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’ हुई

बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज विद्यालय के 30 वर्ष पूर्ण होने पर एवं ‘संस्थापक दिवस’ के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रार्थना-सभा में विद्यालय के प्रॉक्टर पंकज सिंह द्वारा विद्यालय की 30 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा का वर्णन किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा कत्थक एवं एक अन्य मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा विद्यालय में इस अवसर पर तीसरी बार विशेष रूप से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिले के अन्य विद्यालयों को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें महर्षि विद्या मंदिर, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, ए0पी0एस0 स्कूल उझानी, ब्लूमिंगडेल स्कूल, एच0पी0 इंटरनेशनल स्कूल, बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल एवं जीलॉट पब्लिक स्कूल, बदायूँ के साथ-साथ स्वयं मदर एथीना स्कूल ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें फाइनल राउंड में जीलॉट पब्लिक स्कूल एवं मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान मदर एथीना स्कूल द्वारा तथा द्वितीय स्थान जीलॉट पब्लिक स्कूल द्वारा प्राप्त किया गया। जिनमें विजयी प्रतिभागी दल को छह हजार रूपये की धनराशि चैक के माध्यम से एवं कप के साथ प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। द्वितीय स्थान पाने वाले दल को चार हजार रूपये की धनराशि चैक के माध्यम से एवं शील्ड के साथ प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही सभी प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को भी शील्ड एवं प्रशस्ति-पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डायट के प्रवक्ता डॉ0 अमित शर्मा एवं एस0 के0 इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विवेक जौहरी को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर कक्षा-प्लेग्रुप से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों हेतु ‘कार्ड मेंकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया तथा कक्षा-6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘आर्टिकल राइटिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय था- प्राकृतिक संसाधनों जैसे जल संरक्षण, पेड़ लगाना आदि, जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपनी कला एवं बौद्धिक क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का संचालन जयंत शंखधार एवं अभिनव पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि यह अवसर हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण है। हम अपने उद्देश्य एवं गौरवशाली इतिहास को अनवरत् अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु प्रतिबद्धता के तौर पर इस संस्थापक दिवस को मनाते है जहाँ हम स्वयं को भविष्य के लिए और अधिक तैयार कर सकें।