बरेली। मजदूरों से भरे एक ऑटो रिक्शा को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे 6 मजदूर घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंट थाना क्षेत्र में नकटिया नदी पुल के पास आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में घायल बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव अखा निवासी गोपाल पुत्र जागन लाल ,ऑटो चालक भूरे पुत्र प्यारेलाल, कल्लू पुत्र खुवानी राम , जागन लाल पुत्र बेनीराम, दुर्गेश पुत्र बलवीर, किशन पुत्र श्याम सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें ऑटो चालक भूरे , किशन और गोपाल की हालत नाजुक बनी हुई है सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे घर वालों ने बताया कि दुर्घटना के शिकार सभी मजदूर आज सुबह मजदूरी करने के लिए बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित इन्वर्टिज कॉलेज में मजदूरी पर काम करने के लिए वहां जाने को गांव से एक ही ऑटो में चले थे लेकिन नकटिया पुल के पास उनके ऑटो को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो बेकाबू होकर पलट गया दुर्घटना के बाद कार का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजकर उनके घर वालों को सूचना दी, परिवार वाले घायल कल्लू , किशन और गोपाल को निजी अस्पताल ले गए।