बरेली। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर (विलय) के शासनादेश के विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी के ज़िला अध्यक्ष राम सिंह मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और 16 जून 2025 को जारी मर्जर आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि योगी सरकार द्वारा बिना व्यापक जनसमर्थन और उचित रणनीति के परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय न केवल शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ भी है। सरकार ने आदेश में कहीं भी न्यूनतम या अधिकतम छात्र संख्या की स्पष्ट सीमा नहीं बताई है। इससे भ्रम और भय की स्थिति बनी हुई है। राम सिंह मौर्य ने आरोप लगाया कि सरकार चरणबद्ध तरीके से छोटे स्कूलों को बंद कर रही है पहले 10 से 20 छात्र, फिर 20 से 50 और अब कुछ जगहों पर 50 से अधिक छात्रों वाले स्कूलों को भी मर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक हजारों विद्यालय बंद किए जा चुके हैं। उन्होंने सरकार से मांग की हैं कि स्कूल बंद करने का आदेश तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी।