बदायूं में सरकारी स्कूलों के विलय के विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया,ज्ञापन सौंपा

बदायूं ।शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में 5000 स्कूल और बदायूं जनपद में 140 स्कूल का अस्तित्व खत्म करके उन्हें दूसरे स्कूलों में मर्ज किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश सिंह को दिया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। धरना स्थल कलेक्ट्रेट अंबेडकर पार्क पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षा के अधिकार की बात करती है दूसरी तरफ 5000 स्कूल उत्तर प्रदेश में और 140 स्कूल जनपद में खत्म करके उनको दूसरे स्कूलों में मर्ज करने के का संदेश यही जाता है कि यह शिक्षा का अधिकार खाली चुनावी नारा है उन्होंने कहा की स्कूलों को खत्म करने से छात्रों के समक्ष शिक्षा का बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर ने कहा की पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को तो शिक्षा की समस्या खड़ी हो ही गई है अपितु जो अध्यापक उन स्कूलों में पढ़ाते थे उनके सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप जी ने कहा शिक्षा का अधिकार लागू करने वाली सरकार शिक्षा के केंद्रो को ही जब खत्म कर रही है तो लोगों को शिक्षा का अधिकार कैसे मिल पाएगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश राठौर ने कहा कि स्कूलों का अस्तित्व खत्म होने से उसे स्कूल के उसे गांव के बच्चे निश्चित रूप से दूर पढ़ने नहीं जाएंगे और शिक्षा के भाव में बेचारे मजदूरी खेती ही करेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम रतन पटेल, अशोक कश्यप ने एक लोकल समस्या उठाते हुए कहा कि ग्राम नरुऊ में 12 दिन से धरना प्रदर्शन ग्राम वासी और कांग्रेसियों का चल रहा है और वहां पर प्रवाहित दूषित पानी से उसे गांव के लोग पीलिया से पीड़ित है इस ज्ञापन के माध्यम से हम चाहते हैं की मुख्य चिकित्सा अधिकारी वहां पर पीलिया की जांच के लिए एक टीम भेजें जिससे कि वहां लोगों को समुचित उपचार मिल सके। कार्यक्रम में उपस्थित शहर कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी अकील अहमद, रफत अली, हरीश कश्यप ,नरेश पाल शर्मा, अनिल शर्मा ने स्कूलों का अस्तित्व खत्म करने पर सरकार की कड़ी निन्दा की । धरना स्थल अंबेडकर पार्क में मोहसिन खान ,वसीम अहमद, श्याम कुमार सिंह, जाहिद खान, नरेंद्र कुमार सलीम अहमद ,सर्वेश कुमार मोहनलाल ,राजवीर, प्रेम प्रकाश आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ने किया।