बदायूं। अल्पसंख्यक युवा अवाज़ एवं युवा मंच संगठन की शिकायत पर घण्टाघर स्थित शक़ील बदायूँनी पार्क अतिक्रमण मुक्त हुआ। नगर पालिका चेयरमैन ने दी चेतावनी। किसी के द्वारा अगर घण्टाघर पर स्थित शक़ील बदायूँनी पार्क एवं मूर्ति के आसपास ठेले खोंचे लगाए या गन्दगी फैलाई या होर्डिंग बैनर लगाये तो नियमानुसार जुर्माना डाला जायेगा। अल्पसंख्यक युवा आवाज के अध्यक्ष हामिद रसूल एवं युवा मंच संगठन संस्थापक धुव्र देव गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन नगरपालिका अध्यक्ष को दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि शहर के घण्टाघर तिराहे पर शकील बदायूँनी पार्क पर शकील बदायूँनी की एक मूर्ति लगी हुई है। जिस पर लगातार मूर्ति के ऊपर होर्डिंग बैनर लगा अपमान किया जाता है। साथ ही घण्टाघर शकील बदायूँनी पार्क के चारों ओर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे शकील बदायूँनी पार्क की दुर्दशा ही गयी है । ज्ञापन देते हुये अल्पसंख्यक युवा आवाज के अध्यक्ष हामिद रसूल ने कहा कि बदायूँ शहर में सौंदर्यीकरण हेतू युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। जिससे बदायूँ शहर की एक समस्या जाम से कुछ हद तक राहत मिली है। लेकिन घण्टाघर स्थित शक़ील बदायूँनी पार्क बार बार अतिक्रमण का शिकार हो जाता है। सिटी मजिस्ट्रेट और चेयरमैन ने ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही की। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया कि अल्पसंख्यक युवा अवाज़ के द्वारा03 जनवरी को घण्टाघर स्थित शक़ील बदायूँनी पार्क व मूर्ति की साफ सफाई, सौंदर्यकरण, रंगरोगन एवं पौधारोपण का कार्य किया जायेगा । न्गर पालिका की चेयरपर्सन दीपमाला गोयल ने अल्पसंख्यक युवा अवाज़ एव युवा मंच संगठन के ज्ञापन पर घण्टाघर शक़ील बदायूँनी पार्क को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस मौके पर संगठन के पुष्पेंद्र मिश्रा, एहसन खान, जुबैर राही, अनस खान, सुमित शर्मा, जैनुलाब्दीन, असीम खान, साहिल, जानू, शानू खान, रमन पटेल, शंकर शाक्य, नासिर खान, रजत, अमर, दिलशाद, मज़हर अबरोज खान, अफ़ज़ल रसूल, अनस खान, आयुष पटेल, कुलदीप आदि उपस्थित रहे ।