पीलीभीत। में मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में बुधवार को सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा, सीएमएस राजेश कुमार और सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार डीके फंस गए। वह लिफ्ट में करीब सात मिनट तक फंसे रहे। अधिकारियों के लिफ्ट में फंस जाने से कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। टेक्नीशियन को बुलाकर आनन-फानन लिफ्ट सही कराई गई। लिफ्ट से बाहर आने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। यह लिफ्ट एक दिन पहले ही शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में अधिकारियों को मिलाकर करीब 10 लोग सवार थे। सभी पहले तल से तीसरे तल पर जा रहे थे। सीएमएस राजेश कुमार ने बताया कि तकनीकि खराबी आने से लिफ्ट लॉक हो गई थी। करीब पांच से सात मिनट फंसे रहे। लिफ्ट का ट्रायल किया जा रहा है। फिलहाल मरीजों और तीमारदारों को लिफ्ट का उपयोग न करने के लिए कहा गया है।