नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन करने की सिफारिश पत्र लिखकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। वहीं, दूसरी ओर उत्तर रेलवे की जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य दीपक भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गरीब रथ ट्रेन का नाम बदलकर सम्मान रथ करने की मांग की है। उनका तर्क है कि यह नाम रेल यात्रियों को गरिमा का अनुभव कराएगा। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखने की सिफारिश के पत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से कहा गया है कि महाराजा अग्रसेन सामाजिक न्याय, आर्थिक दूरदर्शिता व सामुदायिक कल्याण के प्रतीक हैं। महाराजा अग्रसेन का योगदान दिल्ली की सामाजिक-आर्थिक पहचान में महत्वपूर्ण रहा है। यह नाम परिवर्तन उनके योगदान को उचित सम्मान देगा व दिल्लीवासियों की भावनाओं के अनुरूप होगा। वहीं, उत्तर रेलवे की जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य दीपक भारद्वाज का कहना है कि देश में कुल 26 गरीब रथ ट्रेनें चल रही हैं। उनका कहना है कि गरीब रथ नाम भले ही सहानुभूति के इरादे से रखा गया हो, लेकिन यह मेहनतकश वर्ग की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। किसान, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र, महिलाएं व छोटे व्यापारी ये सभी यात्री आत्मसम्मान के साथ जीते हैं और राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। उन्हें गरीब कहना उनके स्वाभिमान के खिलाफ है।