बदायूं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत मंगलवार को रामस्वरूप गंगा देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दातागंज, जनपद बदायूं में विद्यालय खुलते ही छात्रों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र शर्मा तथा समस्त शिक्षकों द्वारा भैया-बहनों का तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर विद्यालय में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के व्यवस्थापक श्रीराम अवतार एवं कोषाध्यक्ष पल्लव ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अध्ययन में निष्ठा, अनुशासन एवं संस्कारों के महत्व पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया। विद्यालय परिसर में उत्साह एवं उमंग का वातावरण देखने को मिला।