सम्भल।।ब्लॉक पंवासा में करणी सेना के जिला अध्यक्ष सम्भल ठाकुर रितिक राजपूत ने ग्राम पंवासा में 25 साल से खराब सड़क और सफाई की समस्या को लेकर जिलाधिकारी सम्भल और डीपीआरओ उपेंद्र कुमार को फोन के माध्यम से अवगत कराया। इस पर डीपीआरओ ने तत्काल सफाई कराने के आदेश दिए, जिसके बाद पूरे मोहल्ले की साफ-सफाई की गई। ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार प्रधान से कहने के बावजूद सफाई नहीं हुई। लेकिन करणी सेना के जिला अध्यक्ष के प्रयास से सफाई कार्य की समस्या का समाधान हुआ। उन्होंने सीसी टाइल्स सड़क निर्माण कराने का भी अनुरोध किया, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में आसानी हो सके। जिला अध्यक्ष का बयान जिला अध्यक्ष ने बताया कि गांव के लोगों ने कई बार बताया कि सभी जगह सफाई हो जाती है, परंतु इस मोहल्ले की सफाई नहीं होती। जबकि सफाई के अभाव में काफी गंदगी फैलती है और बीमारी बढ़ने का खतरा रहता है। तभी उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी और डीपीआरओ उपेंद्र कुमार जी को अवगत कराकर सफाई कराने का अनुरोध किया। उन्होंने मेरी बात को गंभीरता से लिया और अगले दिन सफाई कराई। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। करणी सेना की सक्रियता करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर रितिक राजपूत की सक्रियता से ग्राम पंवासा में सुधार की नई पहल हुई है। इससे पहले भी करणी सेना ने विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई है।