बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को मोहल्ला भिटौरा में अचानक बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 250 केवीए का ट्रांसफार्मर आकस्मिक आपदा की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया इसके कारण मोहल्ला भिटौरा क्षेत्र स्टेशन रोड़ की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जेई रमेश चंद्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने विभाग से मांग की है कि ऐसे हादसों से बचाव हेतु बिजली व्यवस्था को और मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।