बदायूं।।मदर एथीना स्कूल के छात्र उमैर नाज़िम ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय को गौरवान्वित किया मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थी उमैर नाज़िम ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए एक बार फिर मदर एथीना स्कूल के गौरव को नया आयाम दिया है। उमैर नाज़िम ने नीट की परीक्षा में 8135 रैंक प्राप्त कर विद्यालय, अपने परिवार तथा समाज का नाम भी रोशन किया है। उमैर नाज़िम ने अपनी दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में भी टॉप टेन विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया था। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर हुमैर नाज़िम को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उसके परिवार को भी बधाई दी। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ देश व समाज के सेवा करने हेतु तैयार करना है।