बरेली। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट रजि. भारत के संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल का 91वां जन्मदिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुराने रोडवेज के पास केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी तथा गांधी उद्यान में नीम और पपीते के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने कहा कि खंडेलवाल ने हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी है। वे संस्थान की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में जरूरतमंदों के लिए वस्त्र वितरण, गर्मियों में शरबत सेवा, नशा विरोधी अभियान ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’, चाय वितरण, जाड़े में अलाव व्यवस्था, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की फीस जमा करना और शिक्षण सामग्री वितरण जैसे कार्य लगातार होते रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और बालिकाओं के सम्मान के लिए चलाए जा रहे अभियानों जैसे “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” में भी खंडेलवाल जी का योगदान प्रेरणादायक रहा है। बिंदु सक्सेना ने भगवान से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता, राकेश कुमार मौर्य, संरक्षक हरी बाबू खंडेलवाल , जे.आर. गुप्ता, पूजा पाल, डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. अखिलेश गुप्ता, शैलेंद्र खंडेलवाल, अजय अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, सूरज सागर, रामू, रामकिशोर, श्वेता खंडेलवाल, बबली गुप्ता और चंद्र प्रकाश सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।