बदायूं।।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों के क्रम में आज प्रदेश के कुल 844 विकास क्षेत्रों के ब्लॉक संसाधन केदो पर संबंधित ब्लाक अध्यक्ष एवं मंत्री के नेतृत्व में शासन के द्वारा 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज करने संबंधी आदेश के संबंध में बैठकों का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में आज जनपद बदायूं के 15 विकास क्षेत्रों के ब्लॉक संसाधन केदो पर भी ब्लाक कार्यकारिणी, संघर्ष समिति के सदस्यों ने बंद होने वाले विद्यालयों के ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं संबंधित विद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्रों के अभिभावकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग द्वारा विद्यालय बंद करने की प्रक्रिया से छात्रों एवं शिक्षकों को होने वाले प्रभावों पर विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कुल 39 विद्यालयों का मर्जर किया जाने संबंधी आदेश विभाग द्वारा दिया गया। जिसमें से सभी 39 गांव के ग्राम प्रधान , विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों के द्वारा एक स्वर में शासन के इस अव्यवहारिक आदेश के प्रति अपनी असहमति व्यक्त करते हुए एकजुट होकर इस शासनादेश का जमीनी स्तर पर विरोध करने की शपथ ली। इस दौरान समस्त विकास क्षेत्र के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्य समिति सदस्य, संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष एवं कार्य समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, संबंधित गांव के ग्रामवासी मौजूद रहे।