बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन की जिला सचिव हिना भोजवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रामपुर गार्डन स्थित अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बिहारीपुर क्षेत्र में पोल संख्या 6632 पर लगे बिजली के तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, जिससे लगातार स्पार्किंग होती रहती है और खंभे में करंट भी आ जाता है। प्रतिनिधियों ने चिंता जताई कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसी स्थिति में करंट लगने से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि पोल पर लगे पुराने तारों को तुरंत बदला जाए और नई केबल डाली जाए, ताकि जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की गई। इस अवसर पर संगठन की जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर, चित्रा भोजवानी, मंजू मिश्रा, नेहा बलराम, सावित्री भोजवानी, रेखा भोजवानी, सरोज भोजवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।