बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के सदर बाजार निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार उर्फ काका पुत्र बराती लाल को कार ने टक्कर मार दी सूचना मिलते ही परिवार वाले घायल को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया वीरेंद्र कुमार उर्फ काका प्राइवेट बिजली का काम करता है उसका भाई दीपू बिशप मंडल इंटर कालेज में लगी नुमाइश में लाइट का काम कर रहे हैं वीरेंद्र कुमार साथ में उसका दोस्त आशीष उर्फ मोना शाम को अपने भाई दीपू के लिए घर से खाना लेकर आया था दीपू को खाना देने के बाद वीरेंद्र और आशीष उर्फ मोना दोनों स्कूटी से रात को सदर बाजार घर वापस जा रहे थे, आशीष स्कूटी चला रहा था वीरेंद्र पीछे बैठा था । सिविल लाइंस अशोका फोम के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दी जिसमें वीरेंद्र कुमार और आशीष दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे कार को पकड़ कर पुलिस हवाले कर दिया ड्राइवर फरार हो गया दोनों घायल को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने वीरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।