बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि वृन्दावन के सुविख्यात कथा शिरोमणि पंडित सुरेश शास्त्री द्वारा मन्दिर के श्री सत्संग भवन में दिनांक 29 जून रविवार से 5 जुलाई शनिवार तक समय सांय 4 से 7 बजे तक अनवरत किया जायेगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह बताते हुए बड़ा गौरव का अनुभव हो रहा है कि विगत लगभग 30 वर्षों से अनवरत कथा व्यास पं सुरेश शास्त्री द्वारा कथा का गुणगान मन्दिर में निरंतर किया जा रहा है।कथा व्यास द्वारा अपनी कथा में आज के परीपेक्ष में श्रोता गणों को किस तरह से अपनी संस्कृति को जीवन्त रखते हुए अपने कर्मो को उत्तम रख सकें ,इसकी प्रेरणा दी जाती है। मीडिया प्रभारी ने बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में निर्माणाधीन जगदजननि नवदुर्गा मन्दिर की प्रगति के बारे में बताते हुये कहा कि मन्दिर के दो तलों का ईमारती काम अति शीघ्रता से मन्दिर सेवा समिति द्वारा कराया जा चुका है।जगदजननि नवदुर्गा का अति सुंदर और भव्य मन्दिर बनाने का एतिहासिक कार्य कराते जाने के लिये मन्दिर सेवा समिति बहुत गौरवान्वित है।काफी समय से मन्दिर में आने वाले असंख्य भक्तों की इच्छा रही है कि माता के मन्दिर का निर्माण होना चाहिये तथा निश्चित ही बरेली के सभी सनातनियों को इसके निर्माण पूर्ण होने पर अति प्रसन्नता होगी। मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बरेली की धर्मपरायण सनातन प्रेमी भक्तों का आवाहन किया है कि इस परम अवसर का अवश्य लाभ उठायें तथा कथा के श्रवण से अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर अग्रसर करें।