बरेली । जिला महिला अस्पताल, बरेली में मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर का उद्घाटन बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर खोले जाने का उद्देश्य बच्चों और माताओं को ऐसा वातावरण प्रदान करना है जहाँ पर न तो अभिभावकों को दिक्कत हो और न ही बच्चे को । इस सेंटर में प्रतीक्षा कक्ष , बच्चों के लिए प्ले एरिया , स्तनपान कराने के लिए प्राइवेट स्थान की व्यवस्था है । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा नियमति टीकाकरण से न छूटे। नियमित टीकाकरण बच्चे को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है । पांच साल में सात बार बच्चे का नियमित टीकाकरण कराएं । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि शहर भर में स्थित सभी 21 शहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्रों ( यू पी एच सी) पर सोमवार छोड़ कर प्रत्येक दिन टीकाकरण किया जा रहा है | इससे लाभार्थी किसी भी दिन आकर बच्चे का टीकाकरण करवा सकते हैं । पहले नियमित टीकाकरण बुधवार और शनिवार को होता था । टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं । टीका लगने के बाद बुखार आने का मतलब है कि टीका प्रभावी है यह पूरी तरह से निःशुल्क लगाया जाता है । इस अवसर पर नोडल एनयूएचएम डॉ अजमेर सिंह, डॉ त्रिभुवन प्रसाद, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल, अपर शोध अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एपीएस गंगवार जी, संस्था जेएसआई से डॉ रितेश स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर, प्रोग्राम ऑफिसर रजनी त्यागी एवं अर्बन आर आई कॉर्डिनेटर शमीम खान, डब्लूएचओ से एसएमओ डॉ पी वी कौशिक, गावी से सीएसओ कॉर्डिनेटर शालिनी विष्ट, यूएनडीपी से वीसीसीएम धर्मेंद्र सिंह और नायला जमाल, एएनएम डिम्पल, आराधना तथा ट्विंकल तथा चंद्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।