राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस स्वयसेविओं ने वृक्षारोपण कर किया पँचदिवसीय अभियान का शुभारंभ
बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा परिसर में अनेक प्रजाति के पौधों का रोपण कर पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
प्राचार्य डॉ परवेज शमीम ने पौधा रोपित कर अभियान का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ परवेज शमीम ने कहा कि वृक्षारोपण के द्वारा धरती को हरा भरा बनाना सभी स्वयंसेवीओं का कर्तव्य है।पर्यावरण संतुलन के लिए युवा वर्ग पौधारोपण जैसे पुनीत कर्तव्य का निर्वहन करें।
एनएसएस के छात्र छात्राओं ने सैकड़ों पौधों का रोपण किया तथा सिंचाई करने के बाद उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ संजीव राठौर, डॉ बरखा,डॉ सचिन कुमार, शशि प्रभा, विजेंद्र कुमार सिंह,संजीव शाक्य, वीर बहादुर सिंह आदि ने वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।


इस अवसर पर मुकुल राठौर,ऋतिक चौहान,रश्मि आर्या,अंजली श्रीवास्तव, कनिष्का दीक्षित,अंशुल कुमार,दीप्ति राठौर,पायल,बंटी,अलका शँखधार, देवांश श्रीवास्तव,सुमित राघव,प्रशांत कुमार, गुरु चरण गुप्ता,नीरज यादव, ललित कुमार,प्रियांशी,मोना,सूरज सिंह चौहान,एकता सक्सेना, वैशाली, प्रशांत श्रीवास्तव आदि ने पौधारोपण किया।
