बदायूं।।थाना जरीफनगर क्षेत्र के कस्वा दहगवां में हुई नकबजनी का खुलासा कर चोरी हुए माल के साथ दो अभियुक्तगणों को थाना पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार” थाना जरीफनगर पुलिस ने आरोपी . दुष्यन्त गुप्ता उर्फ हीका औऱ. शेखर शर्मा निवासीगण दहगवां थाना जरीफनगर को आज मय चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 23 जून को विट्टन गुप्ता उर्फ दिनेश कुमार निवासी नगर पंचायत दहगवा ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया 19 जून की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर का ताला तोडकर अलमारी से एक अंगुठी व दो चांदी के सिक्के तथा बच्चो की तीन स्टील की गुल्लक जिनमे चार- पांच हजार रूपये चोरी कर लिये थे। गिरफ्तार चोरों की निशादेही से चोरी गये माल 4075/- रूपये व एक अंगूठी सोने व दो अदद सिक्के पुराने चाँदी / ताँबा तथा घटना में प्रयुक्त नल का हत्था लोहा बरामद हुये।