उझानी। आज पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उझानी नगर पालिका का संक्रमित पानी रोकने हेतु आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल के नेतृत्व में संघर्ष समिति के सदस्य योगेंद्र सिंह सोलंकी, कमल प्रताप सोलंकी, सौदान सिंह, तेजपाल कश्यप और प्रेम शंकर मिश्रा प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे। सांय 5: 00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने आज क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों का क्रमिक अनशन जूस पिलाकर तुड़वाया। क्रमिक अनशन पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश त्यागी, जिला संयोजक बहुजन समाज पार्टी मनोज कश्यप, शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष संजय सागर डीपी सरोज, विकासशील, अमरजीत सिंह ,ध्यान पाल सिंह धरना स्थल नरुउ हाईवे के पास पहुंचे और उन्होंने धरने का समर्थन करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ग्राम वासियों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है और इसमें जो भी प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रिया होगी वह हम लोग भी मिलकर करेंगे। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की उझानी नगर का गंदा पानी जिस नाले से आ रहा है उस पानी को के पूर्व लिखितआश्वासन के अंतर्गत भैंसोरा नदी में नहीं डाला जाता तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा और ग्रामवासी इस बात पर आमादा हैं कि किसी कीमत पर हाईवे पर पुलिया बनाकर पाइप डालकर यह पानी पुनः गांव में प्रवाहित नहीं होने देंगे। क्रमिक अनशन स्थल पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल, संघर्ष समिति के सदस्य योगेंद्र सिंह सोलंकी, तेजेन्द्र पाल कश्यप कमल प्रताप सिंह ने कहा की यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है यह हमारे गांव के वजूद की लड़ाई है अगर यह पानी पाइप के द्वारा आया तो हमारे गांव का वूजूद है मिट जाएगा इसलिए यह लड़ाई हम अपनी अंतिम सांस तक लड़ेंगे। धरना स्थल पर कुमारी कृषिका सोलंकी ,नेपाल सोलंकी, दीपू सोलंकी राजपाल, राजाराम, हरी बाबू ,रिंकू वेदपाल ,मोतीराम कश्यप, महिपाल गोपी राघव, दिनेश राघव ,अरविंद सिंह सोलंकी ,लीला राघवेंद्र सोलंकी धनपाल, अमर सिंह, आयुष चौहान आज सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। क्रमिक अनशन और धरना कल भी जारी रहेगा।