बदायूं। वजीरगंज थाना पुलिस टीम को कल रात गश्त के दौरान आवंला बिसौली मार्ग पर भवानीपुर तिराहे के पास एक ईको कार रास्ते से हटकर आड में खडी दिखाई दी, संदिग्ध प्रतीत होने पर जैसे ही पुलिस टीम ईको कार के पास जाने हेतु बढी तभी कार के पास खडे व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ अभियुक्तगण पर फायर किये गये, जिसमे अभियुक्त किशोर कश्यप नि० रोधी थाना सुभाषनगर बरेल बांए पैर में तथा प्रेमपाल निवासी ग्राम निजामपुर मंडी थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गये। अन्य 02 अभियुक्तगण पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये मौके से भाग गये। अभियक्तगण लूट करने के इरादे से भवानीपुर तिराहे के पास ईको कार के साथ खडे थे। जिनमें से दो अभियुक्तगण किशोर कश्यप व प्रेमपाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया एवं उपचार हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है। थाना वजीरगंज पर मुकदमा दर्ज किया गया।