211 मृतकों की हुई पहचान, 189 शव परिजनों को सौंपे गए; मलबा अभी भी घटनास्थल पर पड़ा

अहमदाबाद। एअर इंडिया विमान हादसे में 270 लोगों की मौत होने के एक सप्ताह बाद 211 मृतकों की डीएनए मिलान के जरिये पहचान कर ली गई है। 189 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर एअर इंडिया के विमान हादसे के एक सप्ताह बाद भी उसके पिछले हिस्से सहित मलबा अब भी घटनास्थल पर बिखरा पड़ा है क्योंकि जांचकर्ता पूरी घटना की जांच कर रहे हैं और हादसे की वजह का पता लगाने के लिए सुरगों की तलाश में हैं।अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश जोशी ने बताया कि जो 189 शव सौंपे गए हैं उनमें 142 भारतीय, 32 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक है। 189 शवों में जमीन पर मारे गए सात लोगों के पार्थिव शरीर भी शामिल हैं। कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद लगभग अन्य 29 लोग मारे गए थे।
घटनास्थल पर अभी पड़ा हुआ है मलबा
हादसे के सात दिन बाद भी विमान का टेल फिन समेत मलबा घटनास्थल पर ही पड़ा है और जांच अभी जारी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभाग, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस जांच का नेतृत्व कर रहा है। इसके सदस्य हाल के समय में हुई सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक की जांच के तहत घटनास्थल का दौरा करते रहते हैं। अहमदाबाद के अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि जांच में उसकी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन स्थानीय अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर चल रही जांच में फोरेंसिक और विमानन विशेषज्ञों की मदद कर रहे हैं।
खड़िया ने बताया कि विमान का पिछला हिस्सा दुर्घटना के बाद चिकित्सा महाविद्यालय छात्रावास परिसर में कैंटीन की क्षतिग्रस्त इमारत के ऊपर फंस गया और दुर्घटना के दो दिन बाद 14 जून को क्रेन की मदद से इसे उतारा गया। उन्होंने बताया, ‘‘पिछले हिस्से सहित मलबा अब भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ है। मलबे को किसी अन्य स्थान पर ले जाने का कोई आदेश नहीं हैं।
चालक दल की मणिपुरी सदस्य का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाली एअर इंडिया की चालक दल की सदस्य लैमनुनथेम सिंगसन का शव बृहस्पतिवार को दीमापुर हवाई अड्डे पर परिवार को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सिंगसन मणिपुर के कांगपोकपी जिले की रहने वाली थीं। उनका पार्थिव शरीर इंडिगो विमान से अहमदाबाद से नागालैंड हवाई अड्डे पर लाया गया। कुकी छात्र संगठन सदर हिल्स के प्रतिनिधि भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। 26 वर्षीय महिला कुकी समुदाय से थी। सिंगसन के एक चचेरे भाई ने बताया कि इससे पहले सुबह परिवार के सदस्य और समुदाय के नेता पार्थिव शरीर को लेने के लिए करीब 10 वाहनों में कांगपोकपी से दीमापुर के लिए रवाना हुए।