बरेली। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर केंद्रीय संचार मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। जिला अध्यक्ष केशव सिंह सोलंकी ने बताया मथुरा में प्रधान डाकघर पर अनियमितताओं, भृष्टाचार, आदि को लेकर भाकियू चढूनी संगठन द्वारा 10 जून को धरना दे रहे किसानों को प्रवर डाक अधीक्षक द्वारा बदसुलूकी, धमकी एवं तानाशाही से संगठन में रोष है। जिसको लेकर राष्ट्रीय आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत ज्ञापन के माध्यम से शुरू हो रही है। यदि संगठन की निम्न माँगों को अनदेखा किया गया तो मथुरा प्रधान डाक घर पर राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन की रूप रेखा हरिद्वार 19, 20, 21 जून में होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में तैयार की जाएगी।हमारी मांगे है कि मथुरा में धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाए और प्रवर डाक अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए, संगठन के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे और एससी एक्ट में फसाने की धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय और मथुरा के डाक अधीक्षक के पास आए से अधिक संपत्ति है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए , प्रशासनिक अधिकारियों की बात ना मानने वाले डाक अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में केशव सिंह सोलंकी, छेदा लाल ,मोहम्मद हुसैन, अखिलेश, अफजाल, प्रवेश ,संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।