बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में डी डी पुरम स्थित शहीद चौक पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने अहमदाबाद हवाई जहाज दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने कहा कि बारीकी से इस दुर्घटना की जाँच होनी चाहिए, क्योंकि 240 हवाई जहाज के यात्री और लगभग 75 हॉस्टल के लोगों ने जान गवाँई हैं। शोक संवेदना कार्यक्रम में अविनाश सक्सेना, सुधीर मोहन, राजेश सक्सेना, विधान रॉय, श्यामदीप सक्सेना, सुनील कुमार सक्सेना, मीरा मोहन, अतुल कुमार सक्सेना, अमित आनंद, मनोहर लाल जौहरी, संजीब कुमार सक्सेना, रजनी सक्सेना, मंजू लता सक्सेना, प्रीति सक्सेना, आलोक सक्सेना आदि ने मोमबत्ती जला कर और दो मिनट तक मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। अंत में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।