बरेली । शुक्रवार को मुर्तज़ा हुसैन निज़ामी नियाज़ी दरगाह रामपुर रोड स्थित आनंद बिहार कालोनी गेट पर उर्स के दूसरे दिन की शुरुवात बाद नमाज़े फ़ज़र ग़ुस्ल से हुई मजरे मुबारक सन्दल पेश कर सलातो सलाम की सदाए बुलन्द की इसी कड़ी में रज़ा कॉलोनी, सीबीगंज महेशपुर हाजीपुर किला छावनी आदि जगह से जायरीन जुलूस की शक्ल में दरगाह पर चादरे लेकर पहुंचे चादर व गुल पोशी कर दुआएं खैर की ,दिन भर हाजिरी देने वालों का तांता लगा रहा बाद नमाज़े ज़ोहर फनकार आरिफ नियाज़ी ने महफिले समा की महफिल सजाई बुजुर्गों की रूहानी जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा दुनिया को जो मिला है मुकद्दर से मिला है मुझको तो मुकद्दर भी इसी डर से मिला है इस कलाम पर लोग झूम उठे,राग शरीफ के बाद खानकाह निजामिया के सज्जाद नशीन हजरत पाशा मियां निजामी नियाज़ी ने कुल शरीफ फातिहा पड़ी मुल्क में कामियाबी भाई चारे बीमारों को शिफा बेरोज़गारो को रोजगार बे औलादों को औलाद के सात हिंदुस्तान में अमनो अमन के लिए खुसीसी दुआ की,सलीम रज़ा ने सलातो सलाम पेश किया, ख़ुसरो मिया निज़ामी ने हाज़रिने मेफिल को लगर का तबरुक तस्किम किया उर्स के सभी प्रोग्राम खानकहे निजामिया के सज़दा नशीन हज़रात पाशा मिया निज़ामी की सरपरस्ती में हुए। मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कल,14 जून को बाद नमाजे असर शाम 6:00 बजे गौस अली शाह जलाली उर्फ कोड़ा शाह बाबा के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। उर्स में शिरकत करने वालो में दरगह शाहदाना वली के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा नूरी,मशहूर यूटूबर जावेद हुसैन,सुल्तान चोदरी,वसी अहमद, रिज़वान नियाज़ी, दिनेश वाजपई,सलमान शम्शी,शादाब कुरैशी,इब्राहिम निज़ामी, इसरार नियाज़ी, कामरान हुसैन,मिर्ज़ा,फुरकान नियाज़ी डॉक्टर कादिर अहमद, अली मिया फैज़ान मोईन चिश्ती निज़ामी,असीम नियाज़ी,अनस नियाज़ी,अमान हुसैन, अकरम वारसी,फ़िरोज़ नियाज़ी,फैज़ी निज़ामी,शम्मू खान,सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।