बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रख कर अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के मृतकों के लिए शोक जताया और शांति की कामना की। कॉलेज के प्रांगण में आयोजित शोक सभा में प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने हादसे को बेहद दुखद और हृदय को विदीर्ण करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि हादसे का शिकार विमान में सवार यात्री तो हुए ही इसके साथ ही बीजी मेडिकल कालेज के दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी भी विमान की चपेट में आकर अपनी जान खो बैठे। समाचार पत्रों के अनुसार जिस वक्त यह विमान बीजे मेडिकल कालेज के हास्टल पर गिरा, उस वक्त 150 से 200 मेडिकल छात्र मेस में खाना खा रहे थे। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा मेडिकल विद्यार्थियों के मरने की आशंका जताई जा रही है। यह दुखद है। हम सब इस दुखद घड़ी में हादसे के शिकार सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं। शोक सभा में एसआरएमएस गुड लाइफ की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.बिंदु गर्ग, डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और स्टाफ मौजूद रहा।