बरेली। कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में बुधवार को 15 दिन से चल रहे समर कैंप का समापन हो गया । जिसमें बच्चों द्वारा समर कैंप में सीखी गई वस्तुओं को प्रदर्शनी लगाई गई व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । समर कैंप में 202 बच्चों ने भाग लिया प्रत्येक विषय में अधिक प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। व प्रत्येक बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसमें हिंदी सुलेख में उत्कर्ष सिद्धार्थ ,अंग्रेजी सुलेख में नैरव समर मैजिक गणित में रोहिनी नंदिनी मेहंदी में रिया भूमिका पेंसिल आर्ट में दीक्षा सोनिया कंप्यूटर में राज गुंजन डांस में ग्रुप अ अनन्या दीपांशी जीविका वाणी डांस में ग्रुप ब विशेषता प्रियांशी लवली प्रियांशी ने बाजी मारी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू खत्री अध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल प्रेम शंकर अग्रवाल संजय गोयल नरेश अग्रवाल सुरेंद्र अग्रवाल शशि कांत मोदी अभिभावक गण शिक्षिका वर्ग नीति वंदना पाल वंदना गुप्ता रेखा पांडेय अचला रचना सोनिया रुचि नीतू प्रियंका प्रिया हर्षिता शशि मीनू उपस्थित रही। अन्त प्रधानाचार्य मंजू खत्री ने सभी का स्वागत सहित आभार प्रकट करते हुए कहा इस प्रकार के शिविर बच्चों में छिपि प्रतिभा को उजागर करते हैं। जिस से बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है।