भाजपा विधायक ने कुंवरगांव- विजयनगला की 25 करोड़ से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया

बदायूं l शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुंवर गांव से विजय नगला तक 12 किलोमीटर के सड़क निर्माण के लिए आज क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शिलान्यास किया l 25 करोड़ 44 लाख की लागत से बनने वाला यह ग्रामीण क्षेत्र का मिनी मिनी बायपास है l बुधवार को गांव युसूफ नगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने शिलान्यास के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन इस क्षेत्र के लिए बेहद खास है l 12 किलोमीटर के खस्ताहाल हो चुके इस रोड के निर्माण के लिए जिस दिन जनता ने उनसे मांग की थी, मैं लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक निर्माण के प्रमुख सचिव से व्यक्तिगत मिलकर इस समस्या से अवगत कराया l उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही 25 करोड़ 44 लाख की धनराशि इस रोड के निर्माण के लिए स्वीकृत की l श्री गुप्ता ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से सैकड़ो गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी lये सड़क पूरी तरह से गद्दा में तब्दील थी। इनकी अतिरिक्त वजीरगंज से कुंवरगांव से विजय नगला होकर बरेली का रास्ता भी काफी सुलभ हो जाएगा और सभी तरह के वाहन ग्रामीण क्षेत्र के लिए बना रहे इस मिनी बाईपास पर दौड़ेंगे l इससे क्षेत्र का विकास भी होगा l पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जीवन पर्यंत प्रयास करते रहेंगे,उनका सपना बदायूं विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाने का है और इस दिशा में वह काम कर रहे हैं l

उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका परम धर्म है l जनता के हर सुख दुख के लिए वह उनके साथ हैं l विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को भी जनता के सामने रखा और कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं l यही वजह है कि समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है l उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई और विकास कार्य कराए जाने के लिए भी उन्होंने शासन को प्रस्ताव दिए हैं शासन से हरी झंडी मिलते हुए वह विकास कार्य भी शुरू होंगे l श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की हर जनता से उनका दिल से रिश्ता है l अन्य वक्ताओं ने भी 25 करोड़ से अधिक की लागत से बना रहे इस रोड के निर्माण के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि जितना क्षेत्र का विकास कार्य विधायक महेश चंद गुप्ता ने अपने कार्यकाल में कराया है उतना अब तक किसी ने नहीं कराया इसके लिए निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं l इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने विधायक श्री गुप्ता का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया lबदायूं l शिलान्यास के उपरांत उपस्थित लोगों ने क्षेत्रीय विधायक महेश सिंह गुप्ता को फूल मालाओं से स्वागत किया l इस बीच लोगों ने कहा कि जिस तरह श्री गुप्ता क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहते हैं और जनता के लिए हर समय उपलब्ध रहते हैं ऐसा विधायक हर जनता को मिले l जिस प्रकार विधायक जनता से प्यार करते हैं इस तरह क्षेत्र का हर व्यक्ति उन्हें दिल से चाहता है l बदायूं l इस सड़क के निर्माण से निश्चित तौर पर क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी l यह कहना था कार्यक्रम में मौजूद लोगों का l लोगों ने कहा कि यह सड़क कई महीनो में महत्वपूर्ण है इसकी मुख्य वजह यह है कि इस सड़क से क्षेत्र के सैकड़ो गांव जुड़े हुए हैं और क्षेत्र के लोग व्यापार के लिए बदायूं मुरादाबाद बरेली आदि स्थानों को जाते हैं अब जब यह सड़क बन जाएगी तो उस सभी को लाभ मिलेगा और विकास को गति मिलेगी l इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नौरंग पाल, राघब चौहान,ब्लाक प्रमुख अनेक पाल पटेल,चैयरमैन अरविंद कुमार, एडवोकेट नरेंद्र मोहन पाल,जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह राजपूत,नत्थु लाल वर्मा, प्रधान अरुण कुमार,प्रधान सलीम,प्रधान आरीफ मौहम्मद,प्रधान महेंद्र शाक्य,प्रधान धीर सिंह, प्रधान रमेश राजपूत,प्रधान महावीर शाक्य,प्रधान लालाराम शाक्य,प्रधान संजीव गुप्ता, प्रधान राकेश,प्रधान निरंजन पाल प्रधान वैसर अली मंडल महामंत्री अनिल सिंह गुड्डू गुप्ता,अंकित शाक्य,अजित शर्मा,पंकज गुप्ता,अरशद अलबी प्रधान धीरेन्द्र सिंह, प्रधान प्रेम शंकर वर्मा ,पंडित राम शर्मा जे.ई पी0 डव्लू0 डी0 दिनेश कुमार,एक्सियन पी0 डव्लू0 डी0 नरेश कुमार जी आदि लोग मौजूद रहे।