बरेली। ग्रामीण क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मामूली पारिवारिक झगड़े के बाद सोमवार को एक महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। हादसे में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन साल पहले महिला की शादी हुई थी और सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन एक तकरार ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर के बाद फरीदपुर थाना पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसकी भी जांच की जाएगी। बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के तराखास गांव निवासी भूपेंद्र का सोमवार सुबह अपनी पत्नी अंगूरी (20) से किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी नाराज़ होकर अपने डेढ़ साल के बेटे अजय को गोद में लेकर घर से चली गई। पति को लगा कि पत्नी मायके चली गई होगी, लेकिन कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि पत्नी ने बच्चे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। अंगूरी ने द्वारिकेश शुगर मिल के पास रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पत्नी और बेटे की मौत के बाद पति भूपेंद्र का कहना है कि झगड़ा मामूली था, इतना बड़ा कदम उठाने की उम्मीद नहीं थी। भूपेंद्र ने बताया, “मैं मजदूरी करता हूं और आज भी सुबह काम पर जा रहा था, तभी आपस में मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी।”भूपेंद्र ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी अंगूरी से हुई थी। परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। उनका एक डेढ़ साल का बेटा अजय था, जिसे दोनों बहुत प्यार करते थे।