बरेली। जेष्ठ माह की भीषण गर्मी में जहां लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हैं, वहीं इफको टोक्यो इंश्योरेंस कंपनी ने समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। कंपनी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित डीएम आवास के सामने मीठे शर्बत का वितरण किया गया, जिससे राहगीरों और आम लोगों को काफी राहत मिली। इस सेवा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने शर्बत का सेवन कर अपनी प्यास बुझाई और इस सराहनीय पहल के लिए आयोजकों को दिल से शुभकामनाएं दीं। लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्य गर्मी में अमृत के समान हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। कार्यक्रम में इफको टोक्यो के शाखा प्रबंधक मुकेश सिसोदिया के साथ-साथ ताज महोम्मद, जितेंद्र अरोड़ा, दीपक पाण्ड्य, आदिल हुसैन, दीपक गर्ग, दीपक पटेल, सचिन, वीरेन्द्र, शोभित तिवारी आदि की सक्रिय भागीदारी रही। कंपनी का यह प्रयास न केवल लोगों को तात्कालिक राहत देने वाला था, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का भी प्रेरणादायक उदाहरण बना।