बरेली । नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरखन रोड स्थित एक भट्ठे के समीप सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक नवाबगंज से अपने गांव चेना लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र (22 वर्ष), पुत्र खेम करन लाल, निवासी चेना और सुमित (20 वर्ष), पुत्र प्रेम पाल, निवासी पूरेनिया के रूप में हुई है। दोनों अच्छे मित्र थे और छात्र जीवन व्यतीत कर रहे थे। दोनों की अभी शादी भी नहीं हुई थी। पुष्पेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है। नवाबगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें दो बाइक सवार युवकों के रोड पर पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं परिजनों से बातचीत में पता चला कि दोनों युवक किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण हेतु ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।