बदायू। सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज मंगलवार को जेठ के चौथे बड़े मंगलवार पर जेठ की दुपहरी में गर्मी से व्याकुल राहगीरों को दूध और गुलाब रस का शरबत वितरण किया गया. राहगीर भक्तों ने शरबत पीकर प्यास बुझाई. जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया. मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया- भगवान श्री राम के अनन्य एवं परम भक्त कलयुग के जागृत देव हैं श्री हनुमान जी,जिनकी कृपा से भक्तों के रोग-शोक नष्ट हो जाते हैं. भक्तों के संकट हरने वाले हैं श्री बालाजी हनुमानबाबा. ज्येष्ठ मास के चौथे बडे मंगल को प्रातः काल 8:00 बजे सिंदूर एवं चमेली के तेल का चोला चढ़ा कर नवीन वस्त्र आभूषणों से श्री हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार किया गया. दोपहर में शरबत वितरण 12:00 बजे से, लड्डुओं का भोग शाम 6:00 बजे, हनुमान चालीसा पाठ शाम 7:00 बजे और शाम 7:30 बजे 101 दीपों से संकट मोचक श्री हनुमान बाबा की महा आरती उतारी गयी. नगर के समस्त भक्तजनों ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाया. इस अवसर पर प्रदीप पटवा, राम गोपाल देवल ,कन्हैया मिश्रा, दीपक वैश्य, प्रशांत रस्तोगी, आलोक वैश्य ,राजकुमार सिंह सेंगर , सचिन कुमार शर्मा, कर्तव्य वैश्य, अजय वैश्य, अखिलेश गुप्ता, हिमांशु अरोरा, शिवम देवल आदि उपस्थित रहे.