27 जून को सिनेमाघरों में होगी 4K क्वालिटी में री-रिलीज, मुजफ्फर अली लॉन्च करेंगे कॉफी टेबल बुक

एंटरटेनमेंट वेटरन एक्ट्रेस रेखा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘उमराव जान’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। 1981 में रिलीज हुई यह सुपरहिट फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में 4K क्वालिटी में री-रिलीज की जा रही है।सिनेमा प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जब वे रेखा और फारुख शेख की बेहतरीन अदाकारी को उच्च गुणवत्ता में सिनेमाघरों में देख सकते हैं। फिल्म को पूरी तरह से रीस्टोर और रीमास्टर किया गया है, ताकि इसकी खूबसूरती को आज की टेक्नोलॉजी के साथ नए दर्शकों तक पहुंचाया जा सके।
मुजफ्फर अली की प्रस्तुति में कलात्मक उपहार
फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली इस विशेष अवसर को और खास बनाने के लिए एक लिमिटेड एडिशन वाली कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च कर रहे हैं।यह किताब ‘उमराव जान’ की मेकिंग के बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) को दर्शाती है। इसमें शामिल हैं: पहले कभी न देखी गई दुर्लभ तस्वीरें कॉस्ट्यूम डिजाइन के स्केच निर्देशक की लिखी कविताएं सेट से जुड़े अनसुने किस्से यह किताब विशेष रूप से सिनेमा के छात्र, संस्कृति में रुचि रखने वाले, और फिल्मी इतिहास को संरक्षित करने वालों के लिए तैयार की गई है।
रेखा को मिला था नेशनल अवॉर्ड
‘उमराव जान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का एक सांस्कृतिक प्रतीक है। फिल्म में रेखा ने ‘उमराव’ के किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया था कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) भी मिला।फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गीत – इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं” दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिए”
आज भी संगीत प्रेमियों की प्ले लिस्ट का हिस्सा हैं।
क्यों है यह री-रिलीज खास?
4K में रीस्टोर की गई क्वालिटी, नई पीढ़ी को कलात्मक सिनेमा से जोड़ने का प्रयास, फिल्मी इतिहास को संरक्षित करने की पहल, क्लासिक भारतीय संगीत और शायरी का जीवंत अनुभव
डिजिटल दर्शकों के लिए सुनहरा अवसर
अगर आपने ‘उमराव जान’ नहीं देखी है, या देखी है और दोबारा उस जादू को जीना चाहते हैं – तो 27 जून को थिएटर जरूर जाएं। यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक काव्यात्मक अनुभव है जिसे बड़े पर्दे पर देखने का अवसर बार-बार नहीं मिलता।