आईपीएल 2025 फाइनल: पहली बार चैंपियन बनने की जंग में आरसीबी और पंजाब आमने-सामने

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास खिताब जीतने का यह सुनहरा मौका है क्योंकि इनमें से किसी ने भी अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। किसने कैसे बनाई फाइनल में जगह?आरसीबी ने क्वालिफायर-1 में पंजाब को हराकर फाइनल में सीधी एंट्री पाई थी। वहीं, पंजाब ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है, जबकि आरसीबी इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा।
क्यों खास है नरेंद्र मोदी स्टेडियम?
पहले यह फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में होना था, लेकिन बाद में इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया। यह भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी दर्शक क्षमता 1,32,000 है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल समेत कई बड़े मुकाबले यहां हो चुके हैं। इससे पहले भी 2023 में आईपीएल का फाइनल यहीं खेला गया था।
अब भी मिल सकते हैं टिकट
आईपीएल फाइनल के टिकटों की बिक्री कुछ समय पहले शुरू हो चुकी है और District by Zomato के जरिए अब भी टिकट उपलब्ध हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के 11 ब्लॉक्स में टिकट अभी भी बचे हैं। हालांकि वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण बुकिंग में देरी हो सकती है, लेकिन क्रिकेट प्रेमी थोड़े इंतज़ार के साथ टिकट पा सकते हैं।
फ्लाइट टिकटों में भारी बढ़ोतरी
अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर से प्रशंसक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे फ्लाइट टिकटों के दाम तेजी से बढ़े हैं।
दिल्ली से अहमदाबाद: 3 जून की सीधी फ्लाइट की कीमत 26,000 रुपये से अधिक है।बेंगलुरु से अहमदाबाद: फ्लाइट टिकट 10,000 रुपये से शुरू। चंडीगढ़ से अहमदाबाद: टिकटों में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी।
नज़रें नए चैंपियन पर
चूंकि आरसीबी और पंजाब दोनों ही अब तक खिताब से दूर रहे हैं, इसलिए इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा। मैच को लेकर उत्साह चरम पर है और लाखों फैन्स इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह बनने को तैयार हैं।