बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सिठौरा निवासी 53 वर्षीय महेश पाल पुत्र लेखराज साथ में उनकी पत्नी गंगाश्री दोनों बरेली आ रहे थे रास्ता में मैक्स ने टक्कर मार दी जिसमें महेश पाल की घटना स्थल पर मौत हो गई गंगाश्री गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि महेश पाल अपनी पत्नी के साथ बाइक से सुबह अपनी बहन के घर थाना बिसलपुर के गांव नीरपुर गए थे बहा से शाम को अपनी ससुराल थाना कैंट क्षेत्र की उमरसिया अपनी सुसराल जा रहे थे । इसी बीच सेटेलाइट पुल पर एक तेज रफ्तार आ रही मैक्स वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें महेश की मौके पर मौत हो गई , पत्नी गंगाश्री गंभीर रूप से घायल हो गई । निजी अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया , महेश पाल पांच बच्चों का पिता था। टक्कर मारने वाली गाड़ी फरार हो गई पुलिस गाड़ी की तलाश कर रही है।