बदायूं। स्टार शाइन क्रिएटिव एकेडमी द्वारा संचालित एक महीने का निःशुल्क समर कैम्प का आज भव्य शुभारम्भ हुआ।नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में आज से समर कैम्प शुरू हो गया है। ये समर कैम्प हर साल की तरह ही इस साल भी लगा है। इस समर कैम्प में डांस, सिलाई, मेहंदी, क्रॉफ्ट, ढोलक, एक्टिंग, डॉल मेंकिंग, ब्यूटीशियन आदि कोर्स सिखाए जा रहे हैं ।इस समर कैम्प में 5 साल से लेकर 55 साल तक के लोग प्रतिभाग कर रहे है। ये समर कैम्प बच्चो को उनके स्कूल की छुट्टियों पड़ जाने के बाद एक मौका देता है कि वो आये और आकर नई नई चीजें सीख सके जिससे बच्चे के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा निकल कर बहार आ सके। इस समर कैम्प में बच्चों को सीखाने वाले सारे टीचर्स अपने अपने क्षेत्र में ट्रेंड हैं जैसे डांस और मेहंदी में सिम्मी नाजिर, सिलाई में दरकक्षा नाजिर, ढोलक में युवराज, ब्यूटीशियन, क्रॉफ्ट में बुशरा नाजिर, एक्टिंग में राजीव भारती आदि टीचर्स बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।