बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रिक्रूटों के आवासीय व्यवस्था,बैरक,कैन्टीन, भोजनालय, चिकित्सालय, शौचालय, स्नानघऱ एवं रिक्रूट आरक्षियों के अध्ययन / प्रशिक्षण एवं शिक्षण कक्ष की साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही प्रस्तावित आरक्षियों के प्रशिक्षण के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की कमियों की पूर्ति कर सही ढंग से व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ0 देवेन्द्र कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह एवं आरटीसी/जेटीसी प्रभारी राजेन्द्र पुण्डीर, आरटीसी/जेटीसी इंस्ट्रक्टर व अन्य कर्म0गण उपस्थित रहे ।