बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र में एक युवक अरशद उर्फ गुड्डू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपी आमिर पुत्र जलील अहमद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ 99 बीघा का खेत , पीलीभीत बाईपास रोड के पास हुई, जहां आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आमिर के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हत्या की यह वारदात 31 मई को हुई थी, जब वादी जहीर अहमद ने थाना बारादरी में तहरीर दी कि उनके पुत्र अरशद पर मोहल्ला कांकरटोला में चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। गंभीर रूप से घायल अरशद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी आमिर और उसके बेटे फरमान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। मुठभेड़ के दौरान आमिर के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक चला हुआ कारतूस, एक जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आमिर ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि उसे शक था कि अरशद उसकी पत्नी से अवैध संबंध रखता था। आरोपी का कहना है कि उसने कई बार अरशद को समझाया, लेकिन वह नहीं माना और अक्सर उसके घर आने-जाने लगा। इससे मोहल्ले में बदनामी हो रही थी और बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा था। इसी कारण उसने अरशद को मारने की ठान ली। आरोपी पहले ट्रक ड्राइवर था और फिलहाल ई-रिक्शा चलाता है। उसके छह बच्चे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।