अपना दल एस ने शरबत वितरण कर मनाई अहिल्या बाई होलकर जी की जयंती
बरेली। अपना दल एस ने विधानसभा मीरगंज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया राजमाता अहिल्या बाई होलकर जी जयंती दिवस, इस अवसर पर मीरगंज के गांव बिल्सा में सामाजिक कार्य करते हुए शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिव (वार्ड 18 से जिला पंचायत प्रत्याशी) परितोष विजेता ने जिला अध्यक्ष एड अनुज कुमार गंगवार के उपस्थिति में किया। उसके बाद मीरगंज के ग्राम बल्लिया में राजमाता अहिल्या बाई होलकर जी की जयंती जिला अध्यक्ष एड अनुज गंगवार जी की अध्यक्षता में मनाई गई और ग्राम में सघन जनसंपर्क और बैठक भी की गई बैठक में जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष ने बताया के कैसे हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल सर्व समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी प्रकार जनसंपर्क को आगे बढ़ाते हुए ग्राम मझौली में बूथ स्तरीय बैठक की गई जिसमें अनेकों लोग उपस्थित रहे इस बैठक में 69000 शिक्षक भर्ती पे भी गहन चर्चा हुई जिसमें जिला अध्यक्ष जी ने बताया के कैसे हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष इस संदर्भ में लगातार कार्यरत हैं। जिला अध्यक्ष के उद्बोधन से संतुष्ट वहां पे उपस्थित लोगों ने टीटी अपना दल एस के संगठन की सराहना की और पार्टी का आगामी चुनावों में समर्थन करने का और पार्टी के जुड़ने का भी आश्वासन दिया। उनकार्यक्रम में अगला पड़ाव सोराह में लिया गया जहां पे सघन जनसंपर्क किया गया जनसंपर्क में डॉ एम ए अंसारी और डॉ इरशाद ने विधानसभा अध्यक्ष कारण गंगवार जी की अगुवाई में संपन्न किया। जनसंपर्क कार्यक्रम का समापन ग्राम टिटौली में एक विस्तृत बैठक के साथ किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष ने पार्टी की विचार धारा से अवगत कराया और पार्टी द्वारा जनमानस के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। सभी कार्यक्रमों की अगुवाई विधानसभा अध्यक्ष कारण गंगवार ने जिला अध्यक्ष एड अनुज गंगवार की अध्यक्षता में की। कार्यक्रमों में जिला और विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर जिला महासचिव गोपेन्द्रपाल एवं अजय प्रताप गंगवार , जिला सचिव इंजी मनीष कुमार एवं बृजेश गंगवार , जिला महासचिव अवधेश गंगवार , जिला मीडिया प्रभारी इंजी निशांत सक्सेना , मीरगंज विधानसभा उपाध्यक्ष वीरपाल गंगवार और वीरपाल वर्मा , जिला महासचिव एल गंगवार, भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष रामकृष्ण गंगवार , जिलाध्यक्ष युवा मंच अतुल पटेल , जिलाध्यक्ष आई टी मंच हेमंत कुमार , जिला कार्य सदस्य रविकांत कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।