विपक्ष को यात्रा के दौरान वार्डो में मिली विभिन्न समस्याएं , नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
बरेली। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष गौरव सक्सेना की अगुवाई मे पिछले चार दिनों से नगर निगम से सम्बंधित जनसमस्याओं को लेकर विभिन्न वार्डों में चलाई जा रही जनसंवाद एवं सद्भावना यात्रा के पांचवे एवं अंतिम दिन यात्रा के दौरान सामने आई जनसमस्याओं एवं नगर निगम क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर नगर निगम में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर उनके समाधान की मांग की एवं समाधान न होने पर जल्द बड़ा जनआंदोलन करने की चेतावनी दी। सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना सुबह 11 बजे अपने साथ कुछ पार्षदों, पार्टी पदाधिकारियों एवं समर्थकों के साथ में नारेबाजी करते हुए नगर निगम की नई बिल्डिंग की सीढ़ियों पर नगर आयुक्त की गाड़ी के पास धरने पर बैठ गए, लगभग डेढ़ घंटे धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने धरने पर पहुंचकर सपाईयों का ज्ञापन लिया और जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने बताया कि पिछले चार दिनों में जनसंवाद एवं सद्भावना यात्रा के दौरान उन्होंने 80 वार्ड में से लगभग 60 वार्डो का दौरा किया जिनमे से लगभग 35 वार्ड ऐसे हैं जिनकी स्थिति बहुत खराब है जिनमे बहुत अधिक विकास कार्य कराया जाना शेष है जिनमें सीबीगंज क्षेत्र के कई वार्ड, बदायूं रोड के कई वार्ड और पुराना शहर के कई वार्ड है जहां कई इलाकों में कच्ची सड़के, गड्ढायुक्त सड़कें हैं एवं जगह-जगह जल निकासी न होने के बिना बरसात के जल भराव है जिस कारण वहां के क्षेत्रवासियों को अत्यंत असुविधा हो रही है वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जब सुभाषनगर के लोगों से उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान संवाद किया तो वहां के लोगों ने उन्हें बताया कि महापौर जी ने चुनाव के दौरान सुभाष नगर में नालों की समस्या का समाधान कर नालों पर सड़के बनवाकर उसके नीचे अंडरग्राउंड नाला बनवाने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह इन समस्याओं को देखने भी नहीं लौटे जबकि बरसात में इन नालों के कारण सुभाषनगर का बुरा हाल होता है इसी तरह महापौर जी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को 100 दिनों के अंदर संचालन शुरू करने का बरेली की जनता से वादा किया था वह भी उन्होंने पूरा नहीं किया जबकि नगर निगम में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है फिर भी पता नहीं क्या कारण है? कि अपने ही द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं कर पा रहे या नगर निगम के अधिकारी उनकी नहीं सुनते अपनी मनमानी करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से वार्ड वार्ड जाकर स्मार्ट सिटी बरेली ढूंढ रहे हैं जबकि स्मार्ट सिटी के नाम पर जो पहले से ही स्मार्ट वार्ड है उन्ही वार्डों में स्मार्ट सिटी का कार्य कराकर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है जब तक हजियापुर, एजाजनगर गोटिया जैसी मलिन बस्तियों का विकास नहीं हो जाता तब तक बरेली स्मार्ट सिटी बरेली नहीं हो सकता इसलिए बिना भेदभाव के विकास में पिछड़े वार्डों सहित मलिन बस्तियों में विशेष रूप से निर्माण के विकास कार्य कराने एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गरीबी रेखा के लोगों के नगर निगम के टैक्स पूरी तरह माफ करवाने, टैक्स की विसंगतियों को दूर करने टैक्स के बिलों में ब्याज पर ब्याज न लगाने, अतिक्रमण के नाम पर ठेले, रेहड़ी एवं खोखे वाले आम आदमियों का उत्पीड़न, शोषण व दोहन एवं शोषण बंद कर प्रभावशाली लोगों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाकर नगर निगम की संपत्ति कब्जा मुक्त करवाने जिसमें मुख्य रूप से डेलापीर तालाब की लगभग 100 करोड रुपए की बेशकीमती जमीन सहित अन्य सम्पतियों को भी कब्जा मुक्त करवाने, बाकरगंज काले के खाद पर नया कूड़ा न डलवाने एवं कूड़े के पहाड़ को खत्म कराने, बंदर और कुत्तों से शहर वासियों को निजात दिलाने सहित कई स्थानों से डलाब घर हटवाने जैसे बनखण्डीनाथ मंदिर के सामने, चौपुला पुल से नीचे उतरते ही गणेश नगर के गेट पर एवं स्वरूप नगर आदि स्थान, पार्को और रामलीला मैदानो का सौंदर्यकरण कराने एवं जिन स्थानों पर सीवर व पानी की पाइपलाइन नहीं पड़ी है उसे प्रमुखता से पड़वाने की मांग की। पार्षद अब्दुल कय्यू्म मुन्ना ने महादेव सेतु के नीचे छोटा चार पहिया वाहन न निकल पाने से व्यापारियों का व्यापार ठप होने के कारण सर्विस रोड को चौड़ा कर बनवाने एवं बंद पड़ी लाइटों को जलवाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख पार्षद शमीम अहमद, पार्षद मो. नासिर, पार्षद प्रतिनिधि इरशाद फौजी, हसीब खान, श्यामवीर यादव, विक्रांत सिंह पाल, अशफाक चौधरी, बाबा मियां, नीटू कश्यप, संजीव कश्यप, धीरज यादव, अब्दुल जब्बार, इशरफील राशमी, अनुज आनंद, सोनू लाल, राजेश मौर्य, रिजवान खान, दीपक यादव, जावेद गद्दी, सुशील यादव, महेंद्र राजपूत, अनुज मौर्य, सुधीर राजपूत, आशु वाल्मीकि, हिमांशु सोनकर, जमुना प्रसाद मौर्य, अमर यादव, दीपक वाल्मीकि, वरुण साहनी, राघव गुप्ता, कृष्ण कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।