बरेली। ग्राम केसरपुर थाना सिरौली के रहने वाले अरमान बेग ने आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है कि केसर पुर में उसका एक पैतृक मकान और जमीन भी है जिस पर दीवार खड़ी हुई है गांव का प्रधान पति इस्लेयार खान उसकी जमीन और मकान पर बुरी नीयत रखे हुए हैं कब्जा करना चाहता है 7 अप्रैल को ग्राम प्रधान पति इस्लेयार का लेखपाल राकेश कुमार पुलिस कर्मियों को लेकर जेसीबी के साथ पहुंचा उसकी दीवार तोड़ दी, जब अरमान बेग ने दीवार तोड़ने का विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी, जब उसने न्यायालय का आदेश मांगा तो उन्होंने कोई आदेश नहीं दिखाया और कहा कि तू ज्यादा बोलता है तुझे अंदर कर देंगे तेरी लाश का ही पता नहीं लगने देंगे मजबूर होकर आज अरमान बेग एसएसपी ऑफिस पहुंचा और उसने लेखपाल राकेश कुमार सहायक लेखपाल, उप निरीक्षक घनश्याम चौहान दो अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।