बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘समर कैंप-2025’ का भव्य स्तर पर समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत 21 मई से 31 मई तक आयोजित ग्यारह दिवसीय इस समर कैंप में विद्यार्थियों को विविध प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए गए। जिनमें रूचि अनुसार प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों में कुशलता व निपुणता हासिल की और अपनी कलाओं का प्रदर्शन आज किया। जिसमें कि सर्वप्रथम नृत्य प्रशिक्षण के अंर्तगत बंगाली नृत्य, जुंबा डांस, थियेटर क्लब के अंतर्गत ‘किंग लेयर’ लघु नाटिका, वैदिक गणित के प्रशिक्षण से गणित का जादू, संगीत प्रशिक्षण से स्कूल बैंड की गायन एवं वादन प्रस्तुति, रोबोटिक्स प्रशिक्षण के अंतर्गत विविध मॉडल जैसे गियर क्रेन, सेंसर मॉडल, ड्रोन तथा थ्री व्हीलर ऑटो बनाकर प्रस्तुत किया। इसके अलावा मेंहदी, रंगोली, टाई एंड डाई, सिलाई-कढ़ाई, पपेट एवं डॉल मेंकिंग की प्रदर्शनी के साथ स्पोर्ट्स में क्रिकेट, शॉट पुट, टेबिल टेनिस, जेबलिन के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित कया गया। अंत में ताय-क्वॉन-डो के विद्यार्थियों द्वारा रोमांचित प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन एम0ए0एस0 मीडिया के विद्यार्थियों युवराज, सौम्या, अनिका एवं अराध्या द्वारा किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यालय में समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में निहित प्रतिभाओं को उजागर करने तथा अन्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ विविध कौशल एवं प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के अलावा अनुसंधान के क्षेत्र में उनके मस्तिष्क को लगाने हेतु मंच प्रदान करना है ताकि वे कौशल, स्वरोजगार एवं विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य सँवारते हुए देश के विकास में योगदान दे सकें।