पत्रकारिता आज भी सेवाभाव से ओतप्रोत है – राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी
बरेली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल शर्मा के लाजपतनगर स्थित सभागार में पत्रकारिता दिवस पर पांच रचनात्मक पत्रकारों को उनकी उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के देशभक्ति गीत से हुआ। इस अवसर पर अशर्फी लाल शर्मा, मो. शकील खान, विवेक मिश्रा, अशफाक इदरीस और मो. शकील अंजुम को पत्रकारिता में रचनात्मक और तथ्यात्मक योगदान देने के लिए उत्तरीय, फूलों और सुनहरी माला, स्मृति चिन्ह् और पगड़ी पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अजयराज शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण भारद्वाज और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर पांचों पत्रकारों ने अपने सम्मान पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आभार व्यक्त किया और पत्रकारिता को समाज को जोड़ने वाला एक कर्मशील उपक्रम बताया ताकि पाठक वर्ग समाचार पत्र में अपना प्रतिबिंब देखकर रचनात्मक से समाज निर्माण कर सके। पत्रकारगणों के सम्मान पर पत्रकारिता के इतिहास की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि 30 मई 1826 को जुगुल किशोर शुक्ल के संपादन में हिंदी का सबसे पहला समाचार पत्र ” उदंत मार्तंड ” प्रकाशित हुआ। समाचार पत्र की टैग लाइन थी – ‘ तीर निकालो, न तलवार निकालो – जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो।’ उदंत मार्तंड एक साप्ताहिक पत्र था, जिसके मात्र 79 अंक निकले। बाद में विभिन्न कारणों से ये पत्र बंद हो गया लेकिन इस पत्र ने भारतीय पत्रकारिता और पत्रकारों के लिए इतिहास रच दिया। इसी की स्मृति में 30 मई को हम सब पत्रकारिता दिवस मनाते हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल शर्मा ने पत्रकारों को सृजनशीलता का पर्याय बताते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। बरेली मंडल के महामंत्री विशाल शर्मा ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विविध रूप का सारगर्भित चित्रण किया और बताया कि मेहनती और कर्मठ पत्रकारों को आर्थिक, चिकित्सीय और सुरक्षा की पूरी सुविधा सरकार द्वारा मिलनी चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन बरेली मंडल के अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने किया और सभी का आभार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति इंद्रदेव त्रिवेदी, अजयराज शर्मा, प्रवीण भारद्वाज ,अनिल कुमार शर्मा, डा मनोज कुमार मिश्रा, संजीव कुमार अवस्थी, विशाल शर्मा सचिन शर्मा प्रखर पाठक, अमर शर्मा, प्रमोद मिश्रा, कैलाश चंद्र शर्मा , अभिषेक शर्मा, राजेंद्र शर्मा आदि की प्रमुखता से रही।