बदायूं। उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति की आज एक बैठक जोगीपुरा में आयोजित की गई |जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खुराना ने की | अशोक खुराना ने कहा कि गत वर्षों की भांति उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति बदायूं द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में जिन छात्र छात्राओ ने जिले में अपना नाम रोशन किया है उनको समिति सम्मानित करने जा रही है| जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा| समिति के सचिव षट्वदन शंखधार ने कहा कि कार्यक्रम एक जून को सांय 2 बजे श्रीराम शिशु मंदिर मीरा जी की चौकी स्कूल में आयोजित किया जाएगा|कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां ब्रजेश कुमार और पार्थ हास्पिटल चंदौसी के निदेशक डॉ वीरेश कुमार सिंह रहेंगे | कार्यक्रम की अध्यक्षता डां ममता नौगरिया करेगी साथ ही मुख्य वक्ता अशोक खुराना जी रहेंगे | कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है| आज बैठक में प्रदीप दुबे, काशीनाथ वर्मा, सुरेन्द्र नाज , महावीर शर्मा,पवन शंखधार, सुरेश चंद्र शर्मा,प्रणव मिश्रा,प्राची मिश्रा,, राजेन्द्र गुप्ता उपस्थिति रहें|