बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली से मिला और सभी प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करके जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा ने बताया कि डी आई ओ एस कार्यालय में शासनादेश के वाद भी ना तो नागरिक घोषणा पत्र लागू हुआ है और न ही ही शिक्षकों की नवीन पेंशन कटौती उनके वेतन के साथ नियमित रूप से उनके पेंशन फण्ड खाते में जमा की जा रही है।शिक्षक 2 वर्ष से पदोन्नति की राह देख रहे है और शिक्षा निदेशक माध्यमिक के आदेश के बाद भी जिले में सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों के प्रमोशन नही किये गए है।इसके साथ ही शिक्षकों के एरियर भुगतान में भी दिक्कते आ रही है। संगठन ने पुरानी पेंशन में आये शिक्षकों एन पी एस के अंतर्गत की कटौती को उनके जी पी एफ खाते में स्थानांतरित करने की मांग की। यदि ये विसंगतियां दूर नही की गयी तो संगठन को आंदोलन की राह पकड़नी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अजीत कुमार ने सभी समस्याओं के समय से निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सरंक्षक डॉ लाखन सिंह, मण्डलीय अध्यक्ष डॉ रण विजय सिंह, मण्डलीय मंत्री डॉ नरेश सिंह , जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा, जिला मंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री, आय व्यय निरीक्षक त्रिलोक नाथ, उपाध्यक्ष मुकुल मोहन त्रिपाठी व शेर सिंह, सयुंक्त मंत्री कमलेश लता,आसिफ अली,व यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।