बरेली। सिख धर्म के पाँचवें गुरु, गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा कमेटी, गुरु नानक दरबार, सुभाष नगर में उनकी शहादत की वर्षी पर गर्मी के मौसम में मीठी छबील से शरबत बाँटते हुए कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने न्याय, धार्मिक सहिष्णुता और मानवता का संदेश देने वाले सिख धर्म के पाँचवें गुरु, गुरु अर्जुन देव जी को ज्योतिजोत दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरु नानक दरबार के युवा उत्साही साहिब सिंह ने बताया कि धर्म और सच्चाई की रक्षा के लिए आपका समर्पित जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आपका बलिदान हमें सदैव सच्चाई के पथ पर अडिग रहने और समाज में सद्भाव एवं न्याय स्थापित करने की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर मनजीत सिंह, करण सिंह, अक्षत गुप्ता, धर्म सिंह, रवि मार्टिन, जसबीर सिंह, शिव सिंह, बलजीत सिंह, कुलविंदर सिंह सहित समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे और उन्होंने मीठे शरवत का वितरण किया ।