बदायूं। शहर के पंजाबी मोहल्ले में गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा में आज पांचवी पातशाही गुरु अर्जन देव जी महाराज जी का शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धा व भावना से मनाया गया सवेरे 7:30 बजे से हजूरी रागी जत्था भाई परमजीत सिंह प्रभजोत सिंह जी के द्वारा आसा दी वार का कीर्तन किया गया उसके उपरांत रजनी अनेजा प्रणय अनेजा की ओर से रखे गए अखंड पाठ की समाप्ति हुई। उसके उपरांत कीर्तन गायन किया गया गुरु अर्जन देव जी के शहीदी के बारे में गुरुद्वारा साहब के महासचिव सरदार गुरदीप सिंह जी ने विस्तार से बताया कि गुरु अर्जन देव जी को किस तरीके से शहीद किया गया था समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर एवं मीठी शरबत की छबील लगाई गई शाम को स्त्री सत्संग सभा की ओर से सुखमनी साहिब का पाठ एवं कीर्तन किया गया। इसमें गुरुद्वारा साहब की संगत के अलावा विश्व हिंदू परिषद महिला प्रकोष्ठ की महिलाएं एवं हनुमान मंदिर महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं ने पहुंच कर गुरबाणी कीर्तन का गायन किया स्त्री सत्संग सभा की ओर से हेमा अरोड़ा एवं संगीता अनेजा जी को सरोपा भेंट किया गया। समाप्ति उपरांत सारी संगत ने राजमा चावल का लंगर एवं लस्सी का प्रसाद ग्रहण किया स्त्री सत्संग सभा की ओर से आई हुई समस्त संगत का आभार व्यक्त किया गया।