बरेली । नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल 2 वर्ष का पूरा होने और जनता से किए गए वादे अधूरे होने पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना द्वारा जन समस्याओं को उजागर करने एवं उसके समाधान के लिए वार्डों में घूमकर निकल जा रही जन संवाद एवं सद्भावना यात्रा दूसरे दिन सुभाषनगर, शांति बिहार, सनईया, नेकपुर, गणेश नगर, मणिनाथ, बिहारीपुर क्षेत्र में पहुंची यहां नगर निगम के कई वार्डो का दौरा कर जन संवाद किया एवं समस्याओं को देखा जिसमें सबसे प्रमुख सुभाष नगर की पुलिया की समस्या है जिससे बरसात में होने वाले जल भराव से वहां के क्षेत्र वासियों खासकर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में अत्यंत आशु सुविधा होती है जिसको लेकर सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कहा कि भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि वोट लेने के लिए चुनाव से पहले कई बार यहां की जनता से ओवर ब्रिज अथवा अंडरपास के झूठे वादे करते हैं इसके साथ ही बाहरी नालों के ऊपर सड़के बनवाने तक का वादा किया लेकिन चुनाव निकल जाने के बाद यहां का हाल भी देखने नही आते, सुभाष नगर, बदायूं रोड, शांति बिहार, नेकपुर, गणेश नगर, बिहारीपुर क्षेत्र के वार्डन के दौरा करने पर पता चला कि कई इलाकों में बिना बरसात के ही सड़कों पर जल भराव है नालियां भरी पड़ी है कोई सफाई करने नहीं लापरवाही के कारण लोगों का हाल बेहाल है उन्होंने कहा कि इन सब समस्याओं को जो लोग अनदेखी कर एक कार्यालय में बैठकर स्मार्ट सिटी का दावा करते हैं उन्हें इन गलियों में घूमना चाहिए इसीलिए यह यात्रा जगह-जगह घूम कर नगर निगम की पोल खोलने का काम कर रही है। समयुन खान, मोहम्मद शाकिर पार्षद, अब्दुल जब्बार, फरहान खान, आदित्य कश्यप, डालचंद वाल्मीकि संजय वर्मा, धीरज यादव हैप्पी, जावेद गद्दी, राहुल ग्वाल, हिमांशु सोनकर, विशाल कश्यप, रामगोपाल वर्मा, विक्रांत सिंह पाल, कृष्ण कुमार, राघव गुप्ता, सतीश जौहरी, अनिल रस्तोगी, धीरज सक्सेना, विपिन सक्सेना, अनिल कंचन आदि मौजूद रहे।