बरेली। श्री गुलाबराय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन नैनीताल रोड ब्रांच के सभागार में किया गया। सम्मान समारोह में बरेली रेंज के उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी आईपीएस आज के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सर्वप्रथम माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पार्पण किया। जीआरएम स्कूल के दोनों कैंपस (नैनीताल रोड और डोहरा रोड) के दसवीं और बारहवीं में 95 प्रतिशत अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में दसवीं कक्षा के वेदांग काबरा, अद्विका सक्सेना, मेधा सिंह, समीक्षा गौर, उदित अग्रवाल सहित 69 विद्यार्थियों को और बारहवीं कक्षा के केशव भाटिया, चैतन्य मल्होत्रा, स्पर्श आनंद, जाह्नवी भल्ला सहित 16 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी आईपीएस ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कठिन परिश्रम, एकाग्रता और गुरुजनों पर विश्वास का कोई विकल्प नहीं है। जीवन में सफल होने के लिए इन सब चीजों के साथ साथ माता पिता का अप्रतिम सहयोग हमें बुलंदियों तक पहुंचा सकता है। श्री गुलाबराय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधक राजेश जौली ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि जो कीर्तिमान उन्होंने स्थापित किया है, अब जीवन में इससे आगे बढ़ने का ही वे सदैव प्रयास करें। जीआरएम स्कूल के दोनों कैंपस के प्राचार्यों रणवीर सिंह रावत और शील सक्सेना ने भी अपने अपने संबोधनों में सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई दी और विख्यात व्यक्तियों के उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। दो दिवसीय सम्मान समारोह का सफल संचालन रजनीश त्रिवेदी ने किया।